
तन्मय खंडूजा
8871784078
महिदपुर। परम पूज्य जंगम युगप्रधान वृहद भट्ठारक खरतरगच्छाधिपति जैनाचार्य 1008 श्रीपूज्यजी श्री जिनचंद्र सूरिजी महाराज साहब के सुशिष्य एवं चोपड़ा कुल के गौरव यति श्री सुमति सुंदरजी महाराज साहब के जन्मदिवस के पावन प्रसंग पर श्री आदिनाथ ग्रुप महिदपुर के माध्यम से दिनांक 21 जनवरी 2025 प्रातः 9ः30 बजे श्री गोपाल गौशाला झारडा कटन पर सर्वप्रथम महामंत्र नवकार सुनाकर गौ माता को खली- कपासिया -जलेबी- गुड -चना छोड़ -रोटी-मेथी -हरा चारा- केला एवं पशु आहार से आहार कराया गया, श्वानों को बिस्किट एवं रोटी, पक्षियों को ज्वार दाने से आहार कराया गया।
इस संपूर्ण आयोजन के लाभार्थी सरदारमल मोतीलाल चोपड़ा परिवार (श्री कुशल प्रिंटर्स महिदपुर) रहे। इस अवसर पर गुरुदेव के जन्म दिवस पर उनको उपस्थित गुरु भक्तों ने शुभकामनाएं प्रेषित की एवं पुण्यवंत शैलेष भाई चोपड़ा के द्वारा म.सा. को वीडियो कॉल कर उपस्थित सभी पुण्यशाली महानुभवो को गुरुदेव सुमति सुंदरजी म.सा.के मुखारविंद से मांगलिक श्रवण कर आशीर्वाद प्राप्त किया। श्री आदिनाथ ग्रुप के चमन सोनी के द्वारा गुरुदेव को जन्मदिवस पर गुरु चरणों में सविनय सविधि वंदना करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की एवं लाभार्थी चोपड़ा परिवार ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गुरुदेव के अवतरण‘‘दिवस पर जीवदया का जो अनुकरणीय कार्य किया गया उसकी बहुत- बहुत अनुमोदना की ।
इस अवसर पर जवाहर डोसी पीयूष, सुरेंद्र, धर्मेंद्र धाड़ीवाल, अशोक, अभय चोपड़ा, मुकेश बांठिया, यश राखेचा, निलेश सोगानी, संजय सोनगरा, निलेश, शेलेश बच्छावत, विकास मेहता, राहुल नाहर, मोनू लुणावत, सुमित चोपड़ा, रवि सुमन, स्वतंत्र मेहता, जितेंद्र बांठिया, सर्वेश शर्मा, रौनक यादव, करन चौपड़ा आदि उपस्थित थे। उपस्थित महानुभावों का आभार जवाहर डोसी पीयूष द्वारा व्यक्त किया गया।