
विनोद शर्मा सेंधवा
सेंधवा में सोमवार को शहर की माउंट लिट्रा इंटरनेशनल स्कूल के केजी फर्स्ट के छोटे-छोटे बच्चों को थाने का भ्रमण करवाया गया। बच्चों को थाने पर बने सीसीटीवी कैमरे के कंट्रोल रूम शस्त्रागार, हवालात, पुलिस का विवेचना कक्ष, महिला डेस्क और बाल कक्ष का भ्रमण करवाकर पुलिस के कार्यों के बारे में जानकारी दी गई।शहर थाना प्रभारी ने पुलिस के कार्यों के बारे में बच्चों से सामान्य प्रश्न भी पूछे इसका बच्चों ने सही जवाब भी दिया।
थाना प्रभारी बलजीत सिंह बिसेन ने बच्चों से पूछे गए सामान्य प्रश्न का जवाब देते हुए बच्चों ने कहा- पुलिस चोरों को पड़ती है, उन्हें जेल में डालती है। पुलिस हमारी दोस्त है। पुलिस के पास बंदूक होती है और पुलिस हम सभी लोगों की रक्षा करती है। बच्चों ने पुलिसकर्मियों के हाथों में बांधे स्माइली बैंड पुलिस थाने का भ्रमण करने आए स्कूली बच्चों ने थाने के सभी पुलिसकर्मियों को स्माइली बैंड हाथों में बांधे। स्कूली बच्चों ने एक राष्ट्रीय ध्वज वाली पेंटिंग थाना प्रभारी को भेंट करी। थाना प्रभारी ने सभी बच्चों को चाकलेट बांटी। इस दौरान शहर थाने का स्टाफ और स्कूल का स्टाफ मौजूद रहा।