
उज्जैन ( तन्मय खंडूजा ) – मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देशानुसार ‘वोकल फोर लोकल’ अभियान को बढ़ावा देने कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा ने जिले के पुराने शहर के छोटा सराफा स्थित भोलागुरु एंड संस दुकान पर पहुंचकर जिले के सुप्रसिद्ध व्यंजनों का लुफ्त लिया।
इस दौरान भोजनालय संचालक ने कलेक्टर श्री सिंह को बताया कि यह प्रतिष्ठान उज्जैन के पुराने प्रतिष्ठानों में से एक है,जहां पर खाने की शुद्धता का विशेष ध्यान रखकर व्यंजन तैयार किए जाते है। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि हमारे व्यंजनों के स्वाद व शुद्धता से जिले को एक नई पहचान भी देश-प्रदेश में मिली है।