महिदपुर ( तन्मय खंडूजा ) – नगर में ह्रदय स्थल पर विराजित श्री गोपाल मन्दिर में देव प्रबोधिनी एकादशी पर्व पारम्परिक रुप से उत्साह पूर्वक मनाया गया। पुष्कर प्रेमकुमार भगवती प्रसाद परिहार ( अलंकार ) परिवार द्वारा विष्णु सहस्त्र नाम का पाठ आयोजीत किया गया। प्रातःकाल आचार्य अंकित रावल द्वारा मंत्रोच्चार के साथ भगवान का अभिषेक पूजन करवाया गया।
इसके पश्चात भगवान का पण्डित सत्यनारायण रावल समाजसेवी गिरधारीलाल दुआ ने अंगवस्त्रो से नयनाभिराम पोशाक से दिव्य श्रृंगार किया। तुलसी माता का पूजन कर चुनर ओढ़ाई। दोपहर में अभिजीत , आयुष , आदित्य , अनुजय परिहार द्वारा मन्दिर परिसर को रंगबिरंगी ध्वजाओं , फूलो , व उपकरणों से मन्दिर परिसर को सजाया गया। सायंकाल नगर के युवा कलाकार आयुष द्वारा रांगोली से श्रीनाथ जी का स्वरुप बनाया गया। जो आकर्षण का केन्द्र बिंदु रहा।
रात्री में विष्णु सहस्त्र नाम मण्डल के द्वारा श्री विष्णु सहस्त्र नाम का पाठ किया गया। महाआरती कर प्रसादी वितरीत कर उपस्थित श्रद्धालुजन को फलाहार करवाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में माता बहनो सहित श्रद्धालुजन उपस्थित हुए। उपरोक्त जानकारी स्वस्तिक चौधरी ने दी।