
तन्मय खंडूजा ✍️
उज्जैन 29 अक्टूबर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अशोक कुमार पटेल ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मंगलवार को वर्चुअल रूप से 70 वर्ष से अधिक उम्र के सभी वृद्धजनों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अन्तर्गत शामिल किए जाने की योजना शुभारंभ किए जाने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग के U-WIN पोर्टल सहित अन्य डिजिटल नवाचारो को भी लांच किया किया गया।
इस तारतम्य में उज्जैन में जिला स्तर पर मंगलवार को कार्यक्रम का वर्चुअल प्रसारण का आयोजन शासकीय मातृ एवं शिशु चिकित्सालय चरक भवन उज्जैन पर किया गया। कार्यक्रम में विधायक श्री अनिल जैन कालुहेड़ा, नगर पालिक निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, जनप्रतिनिधि श्री विवेक जोशी, श्री बहादुर सिंह बोरमुंडला, श्री अभय विश्वकर्मा, श्री जगदीश पांचाल एवं सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ.अजय दिवाकर, आयुष्मान भारत के जिला नोडल अधिकारी डॉ.के.सी.परमार सहित विभाग के विभिन्न अधिकारी- कर्मचारी व हितग्राही उपस्थित रहे।