
तन्मय खंडूजा
8871784078
महिदपुर। शासकीय महाविद्यालय महिदपुर में तीन दिवसीय प्रवेश उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। वर्तमान में सत्र 2025-26 के दो चरणों की प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी हैं साथ ही दिनांक 5 जुलाई 2025 से 10 जुलाई 2025 तक तृतीय चरण (सीएलसी चरण ) सीट आवंटन तथा प्रवेश शुल्क भुगतान की प्रक्रिया चलेगी । प्राचार्य डॉ आशा सक्सेना के मार्गदर्शन में महाविद्यालय में तीन दिवसीय प्रवेशोत्सव मनाया जा रहा है। प्रथम दिवस 4 जुलाई 2025 को महाविद्यालय के जन भागीदारी अध्यक्ष श्री विमल कुमार मेहता के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। प्रवेश प्रभारी डॉ राजेश कुमार माहौर ने कार्यक्रम की रूपरेखा के साथ राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एवं प्रवेश संबंधी जानकारी विद्यार्थियों को प्रदान की। तत्पश्चात महाविद्यालय के वाणिज्य विषय के प्राध्यापक डॉ जेड.यू. अहिंगर ने वाणिज्य एवं डॉ प्रभाकर मिश्र ने कला संकाय के पाठ्यक्रम संबंधित जानकारी से विद्यार्थियों को अवगत कराया। इसी क्रम में द्वितीय दिवस डॉ घनश्याम सिंह ने रासेयो, भारतीय ज्ञान परम्परा प्रकोष्ठ से विद्यार्थियों को परिचित कराया। राष्ट्रीय सेवा योजना का विद्यार्थियों के विकास में महती भूमिका का वर्णन किया । श्रीमती राधा वर्मा ने बताया कि ई-ग्रंथालय ज्ञानार्जन का एक सशक्त विकल्प है। डॉ नैना तिवारी ने प्रोजेक्ट एवं वोकेशनल विषयों की अनिवार्यता पर प्रकाश डालते हुए सीसीई से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। अंत में विद्यार्थियों को लाइब्रेरी एवं प्रयोगशालाओं का अवलोकन कराया गया। तीन दिवसीय प्रवेशोत्सव का समापन दिनांक 7 जुलाई 2025 सोमवार को होगा। इस अवसर पर महाविद्यालय का समस्त स्टाफ और नव प्रवेशित विद्यार्थी उपस्थित रहे।