
विनोद शर्मा ✍️
सेंधवा पुलिस ने ऑपरेशन हवालात के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है, जहां 1.5 लाख रुपए की नकबजनी का पर्दाफाश किया गया है। मामला 15 फरवरी 2024 का है, जब फरियादी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 14 फरवरी को उसके घर पर अज्ञात बदमाश ने ताला तोड़कर 1 जोड़ सोने के टॉप्स, 2 सोने की अंगूठियां, 1 सोने का नाक का कांटा, 2 चांदी की पायल, 2 जोड़ चांदी की बिछिया, और 50 हजार रुपए नकद चोरी कर लिए।
इस घटना के बाद सेंधवा शहर थाना प्रभारी बलजीत सिंह बिसेन ने धारा 457 और 380 के तहत मामला दर्ज किया और तुरंत एक टीम का गठन किया। तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर चोरी में लिप्त आरोपी की पहचान की गई। जांच में पाया गया कि आरोपी वारिस मकरानी, जो सिंधी मोहल्ला धरमपुरी का निवासी है, वर्तमान में सेंधवा शहर के अपराध में उपजेल में बंद था।
थाना प्रभारी ने आरोपी का प्रोडक्शन वारंट न्यायालय सेंधवा से प्राप्त कर उसे उपजेल सेंधवा से गिरफ्तार किया। पूछताछ में वारिस मकरानी ने स्वीकार किया कि उसने घर का ताला तोड़कर सोने की ज्वेलरी और नगदी चुराई थी। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चोरी का पूरा माल बरामद किया, जिसमें 1 जोड़ सोने के टॉप्स, 2 सोने की अंगूठियां, 1 सोने का नाक का कांटा, 2 चांदी की पायल और 2 जोड़ चांदी की बिछिया शामिल हैं। इस माल की कुल कीमत करीब 1 लाख रुपए आंकी गई है।
जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी वारिस मकरानी एक शातिर अंतरराज्यीय चोर है, जिसके खिलाफ सेंधवा, महाराष्ट्र और धरमपुरी में कुल 4 अपराध दर्ज हैं।