विनोद शर्मा सेंधवा
7987341876
सेंधवा – ठीकरी के पास दर्दनाक सड़क हादसे में सेंधवा निवासी दो युवकों की मौत हो गई। मृतको की पहचान टैगोर बेड़ी निवासी जमील उर्फ बब्बू पिता खलील शाह और दावल बेडी निवासी मोहसिन उर्फ राजा खान के रूप ने हुई है। दोनों बाइक से थे। अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी। बब्बू निजी निर्माण कार्य के ठेकेदार के रूप में काम करता था।