विनोद शर्मा सेंधवा
7987341876
सेंधवा शहर के नए बस स्टैंड पर ऑपरेशन त्रिनेत्रम के तहत बस ऑपरेटर्स की मदद से बस स्टैंड क्षेत्र में 8 नए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। थाने पर बने कंट्रोल रूम से लाइव निगरानी पुलिस रख सकेगी। बस स्टैंड पर आए दिन होने वाले छोटे-छोटे विवाद और अन्य घटनाओं पर अंकुश लगेगा।
शहर थाना प्रभारी बलजीत सिंह बिसेन ने बतायाकि महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा सहित आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए एसपी जगदीश डावर के निर्देश पर जिले में ऑपरेशन त्रिनेत्रम चलाया जा रहा है। एक महीने पहले अभियान के तहत नए बस स्टैंड क्षेत्र में नए सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए बस ऑपरेटर्स की मीटिंग की बुलाई गई थीं। टीआई ने बताया कि ” मीटिंग में शहर की सुरक्षा और अपराधों की रोकथाम के साथ महिलाओं-बालिकाओं की सुरक्षा की दृष्टी से शहर में CCTV कैमरे की महत्ता और इस्तेमाल के संबंध में समस्त बस ऑपरेटर्स को बताया गया था।
बीते दिनों नए बस स्टैंड सेंधवा पर बच्चा चोरी की झूठी रिपोर्ट आने और आए दिन बस स्टैंड पर अलग-अलग घटनाओं की सूचना के संबंध में बस ऑपरेटर्स को अवगत कराया गया। जिसके तहत बस ऑपरेटर्स ने शहर थाना पुलिस के सहयोग के लिए स्वैच्छिक रूप से 8 नए कैमरे नए बस स्टैंड क्षेत्र में लगवाए गए।इन कैमरों की मदद से थाना सेंधवा शहर के सीसीटीवी कंट्रोल रूम से लाइव निगरानी रखी जा रही है। शहर के बस ऑपरेटर्स के जनसहयोग की एसपी ने सराहना की। टीआई ने शहर के अन्य व्यापारियों से भी आग्रह कर शहर की सुरक्षा में नए कैमरे लगवाने के लिए जनसहयोग करने की अपील करी है।