
पोरवाल समाज महिला मण्डल ने किया आयोजन
महिदपुर तन्मय खंडूजा – मंगलवार को अखिल भारतीय जांगड़ा पोरवाल समाज महिला मण्डल महिदपुर द्वारा परम्परानुसार देव प्रबोधिनी एकादशी पर तुलसी माता संग सालिगराम जी का विवाह जवाहर मार्ग स्थित श्री गरुड़ गोपाल मन्दिर पर आयोजित किया गया। मन्दिर से ढ़ोल ढ़माको के साथ भगवान सालिगराम जी की बारात नगर के प्रमुख मार्गो से निकाली गई।
जगह जगह माता बहनो ने बारात का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। तुलसी माता की महिलाओं ने खोल भरी। तत्पश्चात बारात मन्दिर परिसर पहुची जहाँ सालिगराम जी के साथ बारातियों का स्वागत किया गया। बारात स्वागत के पश्चात आचार्य गोविन्द मुखिया ने माता तुलसी संग सालिगराम जी का विधि विधान पूर्वक मंत्रोच्चार से विवाह संपन्न करवाया।
तत्पश्चात महिलाओं ने सिचावनी में वस्त्र आभूषण पात्र आदी कन्यादान में भेंट किए। विवाह पश्चात महिला मण्डल पोरवाल समाज द्वारा उपस्थित माता बहनो को स्वल्पाहार करवाया।
इस अवसर पर महिला मण्डल अध्यक्ष हीरामणी चौधरी , मनोरमा पोरवाल , ललिता मांदलिया, इन्दुबाला गुप्ता , कौशल्या मजावदीया , उषा वर्मा लखेरा , पूष्पा कसेरा , शोभा चौरसिया , रेखा माजवदिया , सुनिता चौधरी , सुधा शर्मा , आशा मजावदीया , सुनिता चौधरी , कृष्णाबाई पोरवाल , किरण मजावदीया, मधु चौधरी , कांता पोरवाल , प्रेमलता चौधरी , अनिता पोरवाल, पिंकी वर्मा लखेरा , दीपा कसेरा , आभा चौधरी , मीता चौधरी , देवयानी चौधरी सहित बड़ी संख्या में महिलाए उपस्थित थी। उपरोक्त जानकारी स्वस्तिक चौधरी ने दी।