तन्मय खंडूजा ✍️
8871784078
महिदपुर विकासखण्ड में 15 दिसंबर से 25 दिसंबर 2024 तक पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक राष्ट्रीय परियोजना के अंतर्गत राम जल सेतु कलश यात्रा और जल संरक्षण आधारित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम आदरणीय कलेक्टर उज्जैन और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत उज्जैन के निर्देशानुसार संपन्न हुआ। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत महिदपुर और जिला परियोजना प्रबंधक, म.प्र. डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के मार्गदर्शन में आजीविका मिशन टीम और स्व सहायता समूह की महिलाओं ने इन आयोजनों में भाग लिया।
कार्यक्रमों में धार्मिक स्थलों पर भजन-कीर्तन, सुंदरकांड, प्रभातफेरी और रैलियों के माध्यम से ग्रामीणों को जल संरक्षण और परियोजना के लाभों के प्रति जागरूक किया गया।
इस श्रृंखला का मुख्य आकर्षण 17 दिसंबर को आयोजित जिला स्तरीय किसान सम्मेलन रहा, जिसमें बड़ी संख्या में किसान और ग्रामीण शामिल हुए। यह पहल ग्रामीण विकास और सामूहिक भागीदारी का उत्कृष्ट उदाहरण है।