तन्मय खंडूजा ✍️
नागदा – देश के सबसे बड़े किसान संगठन भारतीय किसान यूनियन {टिकैत} कि जिला ईकाई उज्जैन और तहसील ईकाई नागदा के बैनर तले क्षेत्र के सेंकड़ों किसानों ने तहसील में हुई अनवरत वर्षा के कारण अपनी सोयाबीन फसल जो बुरी तरह ख़राब होकर सड़ चुकी है के नमूनों के साथ तहसील प्रांगण में एसडीएम कार्यालय पर यूनियन जिलाध्यक्ष भगवानसिंह राजपूत और तहसील अध्यक्ष नानालाल जाट कि उपस्थिति तथा जिला प्रवक्ता देवराम जाट जांगू कि अध्यक्षता में धरना प्रदर्शन करते हुए शासन – प्रशासन से किसानों को अविलम्ब मुआवजा और फसल बीमा दिया जाने कि मांग का एक तीन सूत्रीय ज्ञापन प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव और कलेक्टर नीरजसिंह के नाम एसडीएम नागदा को सौंपा गया।
चर्चा में जिलाध्यक्ष राजपूत ने बताया कि यूनियन द्वारा जिले कि प्रत्येक तहसील में किसानों के हक कि लड़ाई लड़ने का संकल्प लेकर हमारे सभी तहसील अध्यक्ष प्रण -प्राण से लगे हुए हैं उन्होंने जिले के सभी किसान भाईयों से राजनीति से ऊपर उठकर अपने हक के लिए संगठित होकर यूनियन का साथ देने कि अपील कि है।यूनियन के तहसील अध्यक्ष नानालाल जाट ने बताया कि अगर शासन और प्रशासन के द्वारा किसानों कि आवाज नहीं सुनी जाती है तो हम अपने आंदोलन को उग्र करते हुए किसानों के हक के लिए लड़ते रहेंगे।
आज के धरना प्रदर्शन में महिदपुर तहसील अध्यक्ष ईश्वर जाट नागदा तहसील उपाध्यक्ष शांतिलाल निम्बोला के अलावा जिला सचिव बहादुरसिंह आंजना लाखनसिंह सरपंच कैलाश जाट मुन्नालाल जगदीश दुर्गा पवन भारत कन्हैयालाल पन्नालाल जगदीश सोनूजाट रितेशजाट गोविंददास जगदीश कुमावत देवीसिंह अर्जुन जोरावरसिंह आत्माराम रणसिंह पिंटूजी प्रेमसिंह ईश्वरसिंह लक्ष्मण ईश्वर रामचंद्र शंकरलाल आदि सैंकड़ों किसान उपस्थित रहे ।