
तन्मय खंडूजा ✍️✍️
8871784078
जिला उज्जैन के थाना महिदपुर में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए जहरीली शराब के तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा, अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) और एसडीओपी सुनील कुमार वरकड़े के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई।
आज 6 नवंबर 2024 को थाना महिदपुर पुलिस को अवैध शराब की विक्री की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना की पुष्टि करने के बाद पुलिस टीम ने सांगरीखेडा रोड पर मोचीखेडा कांकड फंटा पुलिया के पास एक व्यक्ति को चार लीटर अवैध जहरीली शराब के साथ पकड़ा। पकड़े गए आरोपी का नाम अबरार पिता अंसार रोहेल, उम्र 44 साल, निवासी हैला बाखल, महिदपुर है।
पुलिस ने आरोपी के पास से चार लीटर कच्ची जहरीली शराब बरामद की और उस पर मामला दर्ज कर लिया। आरोपी को माननीय न्यायालय महिदपुर में पेश किया गया, जहां से उसे उपजेल महिदपुर भेजा गया।
इस कार्रवाई में निरीक्षक राजवीरसिंह गुर्जर, उपनिरीक्षक एम.एस. चौहान, सउनि शान्तिलाल भण्डारी, विजय सिंह चौहान, प्रवीण सिंह, अखिलेश, मिथुन प्रजापति, आदिराम, धर्मेन्द्र पहाडिया और मोहर सिंह ने सराहनीय योगदान दिया।