
तन्मय खंडूजा
महिदपुर। तहसील के ग्राम बीनपुरा तिलकेश्वर महादेव मंदिर से निकली ऐतिहासिक कावड़ यात्रा का आयोजन सरपंच राकेश आंजना के द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में पुरुष अपने कंधों पर कावड़ लिए व मातृशक्ति अपने सर पर कलश लिए भगवान को जल अर्पित करने महिदपुर नगर से होते हुए बोल बम के जयघोष करते हुए निकले। यात्रा का पुराना बस स्टैंड विजय स्तंभ पर क्षेत्रीय विधायक दिनेश जैन बोस ने स्वागत किया। यात्रा के आयोजक राकेश आंजना का भी सम्मान किया। इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अरुण बुरड़, अर्जुन आंजना, बाबूलाल थावलिया,राहुल सोलंकी, गिरधारीलाल चौहान, दिनेश बघेल, मनोज जोशी आदि उपस्थित थे।