
विनोद शर्मा सेंधवा
7987341876
सेंधवा पुलिस ने खोए हुए 3.5 लाख रुपए की कीमती 10 मोबाइल फोन ढूंढ कर लोगों को वापस सौंप दिया है। गुम हो चुके फोन वापस पाकर लोगों ने पुलिस को धन्यवाद दिया। सेंधवा शहर थाना प्रभारी बलजीत सिंह बिसेन ने बताया कि थाने पर अलग-अलग शिकायतकर्ताओं ने अपने कीमती मोबाइल गुम होने को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी। मोबाइल ढूंढ़ने के लिए सीनियर अधिकारियों की देखरेख में एक टीम बनाई।इसके बाद पुलिस ने मोबाइल ट्रेसिंग के लिए साइबर सेल बड़वानी में आवेदन दिया।
जिसके बाद साइबर सेल की मदद से पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए 3.5 लाख रुपए के 10 कीमती मोबाइल फोन ढूंढ निकाला। आज शनिवार को पुलिस ने शिकायत करने वाले लोगों को बुलाकर उनको मोबाइल सौंप दिया। लंबे समय से गुम हुए मोबाइल फोन पाकर सभी लोग खुश हुए। साइबर सेल बड़वानी और सेंधवा पुलिस टीम को धन्यवाद दिया। इस मामले में शहर थाना प्रभारी बलजीत सिंह बिसेन ने बताया कि मोबाइल गुम होने पर संबंधित थाने पर मोबाइल का बिल और आधार कार्ड के साथ एक आवेदन देकर तुरंत सूचना करें।
इसके साथ ही थाना प्रभारी ने कहा कि साइबर संबंधित कोई भी शिकायत होने पर साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज करें और संबंधित थाने को इसकी सूचना दें। पुलिस की इस कार्रवाई में एएसआई संजय पाटीदार, आरक्षक नीरज डांगरे, आकाश जमरा, साइबर सेल एसआई रितेश खत्री, प्रधान आरक्षक योगेश पाटील, आरक्षक मडिया डावर, अर्जुन नरगावे, अरुण मुजाल्दा समेत अन्य अधिकारी शामिल रहे।