तन्मय खंडूजा ✍️
उज्जैन- प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल ने रविवार 27 अक्टूबर को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम के बाद श्री वाल्मिकीधाम आश्रम पहुंचकर समाधि स्थल पर दर्शन कर राज्यसभा सांसद श्री उमेशनाथजी महाराज से सौजन्य भेंटकर उनको सम्मानित किया। इस अवसर पर श्री उमेशनाथजी महाराज ने भी प्रभारी मंत्री का सम्मान किया। इस अवसर पर विधायक सतीश मालवीय,बहादुर सिंह बोरमुंडला आदि उपस्थित थे। इन्होंने भी श्री उमेशनाथजी महाराज का सम्मान कर सौजन्य भेंट की।