महिदपुर ( तन्मय खंडूजा ) – महिदपुर विधानसभा क्षेत्र में हाल ही में हुई भारी बारिश और अतिवृष्टि से सोयाबीन की फसलों को हुए नुकसान के लिए किसान नेता और जिला पंचायत सदस्य श्यामसिंह चौहान ने तुरंत सर्वे करवाकर किसानों को राहत राशि और बीमा मुआवजा देने की मांग की है। इसके लिए उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी महिदपुर के माध्यम से मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री मध्यप्रदेश को ज्ञापन सौंपा।
चौहान ने कहा कि अतिवृष्टि के कारण क्षेत्र की 60 प्रतिशत से अधिक फसलें नष्ट हो गई हैं, जिससे किसान गंभीर आर्थिक संकट में हैं। उन्होंने सोयाबीन के न्यूनतम समर्थन मूल्य को बढ़ाकर 6000 रुपये प्रति क्विंटल करने की भी मांग की। इसके अलावा, उन्होंने आगामी सीजन के लिए खाद, बीज, यूरिया, डीएपी और ट्रांसफार्म की उपलब्धता सुनिश्चित करने