तन्मय खंडूजा ( रोमी )
8871784078
महिदपुर के ग्राम कड़ाई में आयोजित 24 दिन के गौतम क्रिकेट टूर्नामेंट का आज शानदार समापन हुआ। इस टूर्नामेंट में 50 टीमों ने हिस्सा लिया और दर्शकों को बेहतरीन क्रिकेट का अनुभव कराया। फाइनल मुकाबले में महिदपुर की संगम टीम ने युवा क्रिकेट क्लब को हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
विजेता टीम को 21 हजार रुपए और उपविजेता टीम को 11 हजार रुपए की नगद राशि के साथ ट्रॉफी प्रदान की गई। यह पुरस्कार समाजसेवी विजय सिंह गौतम की ओर से दिया गया। संगम टीम ने 130 रन का लक्ष्य मात्र 6 ओवर में बिना विकेट खोए हासिल कर लिया।
समाजसेवी विजय सिंह गौतम ने इस आयोजन में भाग लिया और विजेताओं को सम्मानित किया। उन्होंने घोषणा की कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में इस तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी ताकि युवाओं का हौसला बढ़ सके।
टूर्नामेंट में सभी टीमों को पुरस्कार स्वरूप बैट और बॉल देकर उनका मनोबल बढ़ाया गया।