
तन्मय खंडूजा
8871784078
महिदपुर। विधायक दिनेश जैन बोस ने विधानसभा में किसानों की मुख्य समस्याओं को उठाते हुए महिदपुर सहित पूरे प्रदेश के किसानों के लिए फसल बीमा व मुआवजा राशि और खाद संकट तथा सोयाबीन जिसे एम एस पी से भी कम भाव में खरीदी जा रही है। किसानों की सोयाबीन मंडी में निर्धारित भाव से भी कम भाव में खरीदी जा रही है। परंतु सरकार मौन है।
विधायक बोस ने कहा कि जब हम चुनाव लड़ते हैं तो मतदाता हमें वोट देता है तब उन्हें नहीं पता की हमारा विधायक पक्ष में बैठेगा या विपक्ष में, किसान की यह मंशा जरूर होती है कि विधायक हमारी समस्याओं को जैसे बीमा, मुआवजे, राहत राशि का मुद्दा दृढ़ता से उठाए हमें समय पर पर्याप्त खाद बीज उपलब्ध हो ।मध्यप्रदेश में भाजपा को लोकसभा के अंदर 29 में से 29 सीटें तथा प्रदेश में पूर्ण बहुमत मिलने के बाद भी आज मध्यप्रदेश का किसान खाद, बीज, बीमा, राहत राशि, मुआवजे के लिए भटक रहा है।
विधायक बोस ने कहा कल मैंने अनुपूरक बजट को सुना और देखा था आपदा प्रबंधन के अंदर प्राकृतिक रूप से बाढ़,अतिवृष्टि,ओले,अतिवृष्टि आदि से हमारी फसलें खराब हो जाए तो ऐसी स्थिति में आपदा प्रबंधन से हाथों हाथ किसान की मदद होनी चाहिए। परंतु मेरे 15-20 साल के राजनीतिक जीवन में 1-2 बार राहत राशि मिलते देखा है। वो प्रबंधन किस काम का जिसमें बजट तो है लेकिन राहत तथा बीमा राशि नहीं मिल पाती है। मध्य प्रदेश में किसानों की हालत बेहद खराब है जिसे सुधारने की जिम्मेदारी भी हमारी ही है।