
तन्मय खंडूजा ✍️
8871784078
महिदपुर। कृषि उपज मंडी महिदपुर के अंतर्गत खेड़ा खजुरिया क्षेत्र में मंडी प्रशासन ने अवैध व्यापार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। बुधवार को मंडी के उड़न दस्ते ने चोपड़ा वेयरहाउस से जावरा ले जाई जा रही 60 क्विंटल गेहूं से भरी आईसर गाड़ी (MP 09 GP 5914) को बिना वैध दस्तावेजों के पकड़ा।
मंडी सचिव आश्विन सिन्हा ने बताया कि उड़न दस्ते ने खेड़ा खजुरिया ब्रिज पर वाहन को रोककर दस्तावेज मांगे, लेकिन ड्राइवर के पास कोई कागजात नहीं थे। इसके बाद टीम ने पंचनामा बनाते हुए वाहन को जब्त कर लिया।
कार्रवाई के तहत व्यापारी लोकेश जैन से पांच गुना मंडी शुल्क, निराशित शुल्क और समझौता शुल्क मिलाकर कुल 8488 रुपये वसूले गए। इस कार्रवाई में उड़न दस्ते के प्रभारी प्रकाश पंवार, पन्नालाल जायसवाल, मनोज परमार, जितेंद्र शर्मा और संतोष सोलंकी मौजूद थे।
अवैध व्यापार के खिलाफ मंडी प्रशासन की इस सख्ती ने व्यापारियों को सतर्क कर दिया है।