
महिदपुर ( तन्मय खंडूजा )- राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ उज्जैन ग्रामीण ने “एक थाली, एक थैला अभियान” के तहत पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। अभियान का मुख्य उद्देश्य हरित कुंभ, प्लास्टिक मुक्त कुंभ बनाना है।
जैसा कि हम जानते हैं, इस वर्ष का महाकुंभ पर्व 13 जनवरी 2024 से 26 फरवरी 2024 तक प्रयागराज, उत्तर प्रदेश में आयोजित होगा। इस दौरान अनुमानित 40 करोड़ श्रद्धालु संगम नगरी में शामिल होंगे। लेकिन इतनी बड़ी संख्या में आने वाले तीर्थयात्रियों के कारण प्रयागराज और त्रिवेणी संगम क्षेत्र में प्रदूषण का खतरा बढ़ सकता है। भोजन और पानी के लिए उपयोग होने वाले डिस्पोजल और प्लास्टिक से पर्यावरण को गंभीर नुकसान हो सकता है।
इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ उज्जैन ग्रामीण ने यह संकल्प लिया कि हर घर से एक थाली और एक थैला संग्रहित किया जाएगा, जिसे प्रयागराज के तीर्थयात्रियों तक पहुंचाया जाएगा। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि हर तीर्थयात्री के पास भोजन के लिए अपनी थाली और सामान रखने के लिए थैला हो, जिससे कचरे को फैलने से रोका जा सके।
इस अभियान में अब तक उज्जैन जिले के महिदपुर खंड ने उल्लेखनीय योगदान दिया है। महिदपुर खंड को 1000 थाली और थैला संग्रहित करने का लक्ष्य दिया गया था, जिसमें से 500 थालियां और थैले तो पत्रक विमोचन के समय ही एकत्र कर लिए गए।
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ उज्जैन ग्रामीण द्वारा इस पुनीत कार्य में समाजजनों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है। पर्यावरण संरक्षण गतिविधि मालवा प्रांत के तहत यह प्रयास महाकुंभ को पर्यावरण अनुकूल और हरित कुंभ बनाने की दिशा में एक सराहनीय पहल है।