
तन्मय खंडूजा
महिदपुर हनुमान अष्टमी के अवसर पर नगर में भक्ति और उत्साह का अनूठा संगम देखने को मिला। नगर सेठ रणजीत हनुमान मंदिर से प्रातः 7 बजे विशाल प्रभात फेरी निकाली गई, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए।
प्रभात फेरी रणजीत हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुनः मंदिर पहुंची। मार्ग में जगह-जगह भक्तों ने बाबा रणजीत हनुमान का पूजन किया। आयोजन के दौरान ढोल-नगाड़ों, डीजे बैंड, रामधुन और भक्ति गीतों ने नगर के वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
आयोजन की विशेषता यह रही कि एक रथ में रणजीत हनुमान जी महाराज की छवि स्थापित की गई थी, जबकि दूसरे रथ में श्री राम, लक्ष्मण, जानकी और हनुमान जी के स्वरूप धारण किए हुए बालक-बालिकाएं शोभायात्रा का आकर्षण बनीं।
मंदिर को फूलों और आकर्षक विद्युत सज्जा से सजाया गया था। महाआरती के साथ छप्पन भोग अर्पित किए गए, और सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। इस आयोजन को सफल बनाने में नगर के युवाओं ने एक माह से लगातार प्रभात फेरियां निकालकर विशेष योगदान दिया।
हनुमान अष्टमी के इस भव्य आयोजन ने नगर में धार्मिक उत्साह और सामूहिक एकता का संदेश दिया।