
तन्मय खंडूजा
8871784078
महिदपुर – सर्व प्रयास सामाजिक संस्था नागदा द्वारा महिदपुर सिटी में इस संस्था की शाखा प्रारंभ की गई संस्था अध्यक्ष ज्योति शर्मा बृजवासी ने बताया कि इस संस्था की नींव 14 जनवरी 2022 को रखी गई थी संस्था में करीब 300 महिलाएं हैं जिन बालिकाओं के माता या पिता नहीं है उनके लिए संस्था अभिभावक बनी है महिदपुर में शाखा का शुभारंभ करते हुए आकिंचन बालिकाओं को शैक्षणिक सामग्री शिक्षण किट स्टडी टेबल के साथ अन्य सामग्री भेंट की गई।गौरतलब है कि यह संस्था महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए भी प्रयासरत हैं
संस्था अध्यक्ष ज्योति शर्मा बृजवासी महासचिव कुमुद पायल ओझा कोषाध्यक्ष अनीता पांडे सचिव सीमा ओझा सदस्य भारती मालवीय द्वारा संस्था के कार्य के लिए रोहिणी मेहता (सोनू ) शाखा प्रभारी शीतल व्यास शाखा सह प्रभारी रजनी गुलाटी एडवोकेट मीडिया प्रभारी नीतू जैन एडवोकेट मीडिया सह प्रभारी नियुक्त किए गए ।दायित्वग्रहण समारोह में प्रभा शर्मा सुनीता पालीवाल आरती उथरा किरण बैरागी आशा राठौर उमा पांडे रेखा व्यास लवलीन कालरा सपना यादव सुजाता मांडीवाल सरिता कालरा आदि बहने उपस्थिति रही । यह जानकारी मीडिया प्रभारी रजनी गुलाटी एडवोकेट द्वारा दी गई।