
तन्मय खंडूजा
महिदपुर स्थित शासकीय यशवंत उत्कृष्ट विद्यालय में आज, 22 जनवरी 2025 को जिला स्तरीय ओलंपियाड प्रतियोगिता का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह प्रतियोगिता तीन पारियों में आयोजित की गई, जिसमें विकासखंड के 256 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों को विशेष भोजन की व्यवस्था की गई। आयोजन में विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं विकासखंड स्त्रोत समन्वयक श्री विक्रम वर्मा तथा उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य महोदय के मार्गदर्शन का विशेष योगदान रहा।
इस अवसर पर जन शिक्षक नारायण राव, मुकेश बगाना, सहयोगी शिक्षक अमनदीप सिंह दुआ, दिलीप शर्मा, गोपाल खार्या, मंजू उत्तरार्धी, उर्मिला टक्कर, साधना सिंह भदौरिया, सीमा चौहान और नेहा श्रीवास ने सक्रिय सहयोग दिया।
इस प्रतियोगिता से जुड़ी जानकारी मुकेश बगाना द्वारा साझा की गई।