तन्मय खंडूजा ( रोमी )
8871784078
महिदपुर अभिभाषक संघ महिदपुर के तत्वधान में अधिवक्ता दिवस 3 दिसंबर को अधिवक्ता दिवस पर परिचर्चा कार्यक्रम आयोजित किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला न्यायाधीश श्री सुशील कुमार जोशी, एवं विशेष अतिथिगण न्यायाधीश आकाश शर्मा,न्यायाधीश रितंभरा राजे, न्यायाधीश शिवम सोनी थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ अध्यक्ष विनोद जैन ने की। न्यायाधीशगण ,सुशील कुमार जोशी,आकाश शर्मा,शिवम सोनी,रितंभरा राजे एवं अभिभाषक संघ के अध्यक्ष विनोद जैन एवं सदस्य भूपेन्द्र गुलाटी, ऋतुराज मंडोरा,पल्लव मुखिया, अपुल धड़ीवाल ,आयुष जोशी द्वारा अधिवक्ता दिवस पर परिचर्चा में भाग लेकर कार्यक्रम को संबोधित किया।
संचालन अभिभाषक अंतरसिंह आंजना ने किया एवं आभार संघ सह सचिव अभिषेक चौधरी ने माना। उक्त जानकारी संघ सचिव दीपक लश्करी द्वारा दी गई.