
भक्ति गीतो पर जमकर थिरके श्रद्धालुजन
श्री हनुमान जी का श्रंगार रहा आकर्षण का केन्द्र बिंदु
महिदपुर ( तन्मय खंडूजा ) – नगर के प्रसिद्ध किशनगंज दरवाजा स्थित श्री संकट मोचन हनुमान मन्दिर गणेशोत्सव समिति के तत्वावधान में परम्परानुसार शरदोत्सव मनाया गया। श्री संकट मोचन हनुमान जी का अभिषेक पूजन कर हरि भैया परमार के मार्गदर्शन में युवा कलाकार आयुष पंवार ने अद्भूत श्रंगार किया। मन्दिर परिसर को विद्युत उपकरणो से सजाया गया। सायंकाल हनुमान जी की आरती कर पंचमेवे की प्रसाद वितरण की गई। इसके पश्चात देवानंद भैया की भजनसंध्या का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मालवा के सुप्रसिद्ध दुग्ध व्यावसायी सुभाष ठाकुर , समाजसेवी विजय सारड़ा , दिनेश सारड़ा , अखण्ड हिन्दू सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज प्रजापत , अभिभाषक संजय व्यास थे। समिति सदस्यो द्वारा पुष्पमाला अंगवस्त्र से अतिथियों सहित भजन मण्डल के सदस्यो का स्वागत सम्मान किया। कार्यक्रम के यजमान पण्डित ऋषि जोशी परिवार थे।
भजन संध्या में देवास से पधारे मुख्य गायक देवानंद राॅव , सुरेश भैया ,रवि विश्वकर्मा , अनिल सेन , शुभम , नरेन्द्र , ओम कुमावत अनमोल साऊण्ड टीम द्वारा संगीतमय भजनो की मनमोहक प्रस्तुती दी गई।
भजनो पर देर रात्री तक श्रद्धलुजन जमकर थिरके। कार्यक्रम के अंत में खीर की प्रसादी का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन अभिषेक चौधरी ने किया। इस अवसर पर समिति सदस्यो सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक माता बहनों सहित श्रद्धालुजन उपस्थित हुए। उपरोक्त जानकारी स्वस्तिक चौधरी ने दी।