महर्षि वाल्मीकि जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया, महिदपुर में निकाला चल समारोह, जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत और भंडारे का आयोजन
(तन्मय खंडूजा )
महिदपुर नगर में महर्षि वाल्मीकि जी का जन्मोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर नगर में एक भव्य जल समारोह निकाला गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। चल समारोह का नगर में जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया, जहां श्रद्धालुओं ने फूलों की वर्षा और भक्ति गीतों के साथ कार्यक्रम को और भी भव्य बनाया। समारोह के पश्चात महा आरती का आयोजन हुआ, जिसमें शहरवासियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इसके बाद महाप्रसादी का वितरण और एक विशाल भंडारे का भी आयोजन हुआ, जहां बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। पूरे नगर में इस उत्सव की धूम रही और सभी ने भक्ति भाव के साथ महर्षि वाल्मीकि जी को नमन किया।