
तन्मय खंडूजा ✍️
8871784078
महिदपुर तहसील कार्यालय में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। आवेदक हाकम चौहान पिता भैरूलाल निवासी मादुपुरा जमीन खेड़ा खजूरिया, महिदपुर ने लोकायुक्त उज्जैन पुलिस अधीक्षक श्री अनिल विश्वकर्मा को शिकायत दी थी कि उन्होंने तहसील कार्यालय में अपनी पट्टे की जमीन के नाम में त्रुटि सुधार के लिए आवेदन दिया था, लेकिन प्रवाचक दीपा चेलानी ने इसके बदले ₹10,000 की रिश्वत की मांग की।
लोकायुक्त टीम ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए ट्रैप का आयोजन किया, जिसमें दीपा चेलानी को आवेदक से पहली किश्त के रूप में ₹5000 लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया। इस कार्रवाई से तहसील कार्यालय में हड़कंप मच गया।
लोकायुक्त टीम: डीएसपी दिनेश चंद्र पटेल, निरीक्षक हिना डावर, प्रधान आरक्षक हितेश ललावत, आरक्षक मोहम्मद इसरार, संदीप कदम, नीता बेस, ऋतु मालवीय और कम्प्यूटर टाइपिस्ट अंजलि पुरानीया।
लोकायुक्त की इस कार्रवाई से सरकारी दफ्तरों में फैले भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की उम्मीद जगी है। मामले में आगे की जांच जारी है।