
तन्मय खंडूजा
8871784078
महिदपुर के आदिम जाति कल्याण विभाग के पोस्ट मैट्रिक हॉस्टल में रहने वाली अनुसूचित जाति वर्ग की बालिकाओं ने अपनी समस्याओं को लेकर शिकायत दर्ज कराई। बालिकाओं ने बताया कि हॉस्टल में उन्हें केवल चावल खाने को दिया जाता है और अधीक्षिका का व्यवहार उनके प्रति अपमानजनक और प्रताड़ित करने जैसा है।
इस मामले को सुनने के लिए विजय सिंह गौतम हॉस्टल पहुंचे। उन्होंने बालिकाओं की समस्याओं को गंभीरता से सुना और अधीक्षिका को निर्देश दिया कि दो दिनों के भीतर खाने का रोस्टर और अन्य समस्याओं का समाधान किया जाए।
विजय सिंह गौतम ने कहा कि यदि दो दिनों में समाधान नहीं हुआ, तो वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी दी जाएगी और जिलाधीश महोदय को ज्ञापन सौंपा जाएगा। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यदि समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो अधीक्षिका के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी और हॉस्टल के सामने आमरण अनशन किया जाएगा।
बालिकाओं की समस्याओं को हल करने और उन्हें सम्मानपूर्वक व्यवहार तथा समय पर भोजन उपलब्ध कराने की मांग को प्रमुखता दी गई है।