तन्मय खंडूजा
8871784078
विकासखंड महिदपुर में संचालित एकता सामुदायिक प्रशिक्षण केंद्र में लोक अधिकार केंद्र का उद्घाटन आदरणीय सीईओ जनपद पंचायत महिदपुर श्रीमति मीना झा एवं जिला परियोजना प्रबंधक आदरणीय अमित ब्रिजवानी के मार्गदर्शन में एवम जिला प्रबंधक माइक्रो फाइनेंस श्रीमति कंचन कड़वे एवं जिला प्रबंधक स्किल ब्लॉक नोडल श्रीमति छाया भार्गव के नेतृत्व में किया गया। इस विशेष कार्यक्रम में सामाजिक न्याय अधिकारी श्रीमती शिवानी मेम ,महिला बाल विकास अधिकारी तिवारी सर एवम सी एल एफ की समस्त पदाधिकारी की उपस्थिति में फीता काट कर केंद्र का शुभारंभ किया गया ।
कार्यक्रम में सीटीसी से सरोज मुवाला, मंजू सोनी, माया चौधरी,छाया दीदी , टीना शर्मा, जमना दीदी, पार्वती प्रजापत, कोमल कुमावत, अमिता , आरती दीदी,गीता , दिदी रचना दीदी, ललिता दीदी ज्योत्ति पांडे सहित कई स्व सहायता समूह की महिलाएं मौजूद रहीं। मिशन स्टाफ महिदपुर से विकासखंड प्रबंधक शंकर सिंह राणा, सहायक विकासखंड प्रबंधक लव खेड़े की उपस्थित रहे
इस अवसर पर विभिन्न स्व सहायता समूहों की महिलाओं ने अपने अनुभव साझा किए