
तन्मय खंडूजा
8871784078
महिदपुर। म.प्र. श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रांताध्यक्ष शलभ भदौरिया की अध्यक्षता में दो दिवसीय त्रिवार्षिक प्रांतीय महाधिवेशन 26 मार्च को मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मुख्य अतिथि एवं मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर विशेष रूप से उपस्थित रहे थे। उसी महा अधिवेशन में हमारे प्रांताध्यक्ष जी ने 6 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन हम सब की ओर से मुख्यमंत्री जी को सौपा था जिस पर मुख्यमंत्री जी ने मंच से हमें आश्वासन दिया था कि मैं शीघ्र ही मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रांताध्यक्ष शलभ भदौरिया जी एवं उच्च अधिकारियों के साथ बैठकर इन मांगों मैं जो अच्छा सा अच्छा हो सकेगा करूंगा।
परंतु 3 महीने बीत चुके हैं। मुख्यमंत्री जी ने कुछ नहीं किया। उनको स्मरण दिलाने के लिए प्रांताध्यक्ष के निर्देश पर सभी जिला एवं ब्लाक इकाइयों द्वारा 15 जुलाई मंगलवार को एक साथ सभी जिला एवं ब्लाक मुख्यालय में मुख्यमंत्री के नाम पोस्टकार्ड अभियान चलाया गया। इसी अभियान के तहत महिदपुर ब्लाक इकाई द्वारा भी उक्त छः सूत्रीय मांगों को लेकर पोस्टकार्ड अभियान की शुरुआत की गई।
छः सूत्रीय मांगों में 1. पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करें। 2. मालवीय नगर स्थित पत्रकार भवन, जिसे दुर्भावना वश शासन द्वारा ध्वस्त कर दिया था हमें वापस दिया जाए। 3. श्रद्धा निधिकेनियमों से अधिमान्यता की शर्त हटा दी जाए और उसे जीवन पर्यन्त जारी रखा जाए। 4. सभी जिलों में पत्रकार भवन हेतु निःशुल्क भूमि उपलब्ध कराई जाए। 5- टोल टैक्स में रियायत के लिए हमार सदस्यता कार्ड को मान्यता दी जाए। 6. पत्रकार बीमा योजना को उ. प्र. सरकार की तरह निःशुल्क योजना की तरह लागू की जाए। उक्त अभियान की शुरुआत के अवसर पर म. प्र.श्रमजीवी पत्रकार संघ महिदपुर ब्लाक इकाई के वरिष्ठ पत्रकार सदस्य जवाहर डोसी पीयूष, अरुण बुरड़, लोकेश सूर्यवंशी, विशाल शर्मा, रामेश्वर मालवीय, जितेन्द्र जैन प्रमुख रुप से उपस्थित थे।