
तन्मय खंडूजा ✍️
महिदपुर – सब जेल महिदपुर में स्थानीय राम कृष्णा हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर के डॉक्टर और पैरामेडिकल टीम ने स्वास्थ्य शिविर लगाकर 55 कैदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। जिसमें ब्लडप्रेशर, डेंगू मलेरिया की जांच कर कैदियों को दवाई वितरण की गई ।
जेल में 77 कैदियों में से 55 कैदियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार किया गया। कोई भी कैदी गंभीर बीमारी से ग्रस्त नहीं पाया गया मात्र एक कैदी को घुटने में दर्द के साथ चलने में दिक्कत आ रही थी उसका डॉक्टर द्वारा उपचार किया गया।
डॉक्टरों ने सर्व प्रथम माता सरस्वती की तस्वीर पर दीप प्रज्वलित कर पुष्प माला पहना कर शिविर का शुभारंभ किया। जेल स्टाफ ने डॉक्टरों का पुष्प माला पहना कर सम्मान किया। डॉक्टरों ने कैदियों को बीमारी ओर तनाव से बचने के उपाय बताए।
जेल अधीक्षक मनोहर बारेकर ने बताया कि कैदी भी हमारे समाज का अभिन्न अंग है ये भी इंसान है कही न कही जाने अनजाने में इनसे अपराध हुआ है,अपराध सजा पूरी कर ये फिर समाज का ही अंग बनेंगे इन्हें भी अच्छे स्वास्थ की की आवश्यकता है!