तन्मय खंडूजा ✍️✍️
8871784078
महिदपुर, उज्जैन। दीपावली अवकाश के बाद 4 नवंबर 2024 को महिदपुर कृषि उपज मण्डी में विशेष नीलामी का आयोजन हुआ। सुबह 9:30 बजे हनुमान मंदिर पर विधिवत पूजा अर्चना की गई, जिसमें विधायक दिनेश जैन बोस और मण्डी सचिव अश्विन सिन्हा ने भाग लिया। इस दौरान महिदपुर तहसील अनाज व्यापारी संघ द्वारा विधायक और मण्डी सचिव का साफा पहनाकर सम्मान किया गया।
शुभ मुहूर्त पर 15 बैलगाड़ियों की पर्चियों के माध्यम से प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान के किसानों का चयन किया गया। अर्जुन सिंह (परासली) की बैलगाड़ी की उपज सोयाबीन को सबसे ऊंचे भाव 13,111 रुपये में फर्म जयचंद रखबचंद चौपड़ा प्रो. अजय चौपड़ा ने खरीदा। द्वितीय स्थान पर पवन (भीमाखेड़ा) की सोयाबीन को 9,111 रुपये में राधाकृष्ण ट्रेडिंग कंपनी प्रो. हिम्मतसिंह ने और तृतीय स्थान पर भगवान सिंह (पिपलीखेड़ा) की सोयाबीन को 7,111 रुपये में कंचन कॉर्पोरेशन प्रो. अशोक जायसवाल ने खरीदा। इसके साथ ही, गेहूं की नीलामी में किसान भंवरलाल (भीमाखेड़ा) की बैलगाड़ी को 7,001 रुपये में श्री एग्रो प्रो. आशीष चौपड़ा ने खरीदा।
विशेष आकर्षण के रूप में अलबेली गाड़ी के किसान सुनील आंजना (खोरिया) की सोयाबीन को 16,501 रुपये में महावीर इंटरप्राइजेज प्रो. वर्धमान गादिया ने खरीदा। इस अवसर पर सभी किसानों का स्वागत किया गया और मिठाई वितरित की गई।
इस कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी अजय हिंगे, मण्डी सचिव अश्विन सिन्हा, व्यापारी संघ के अध्यक्ष वर्धमान गादिया, आशीष चौपड़ा, अजय चौपड़ा, मनोज यादव, अजय धाडीवाल, सुभाषचंद्र नाहर, श्रीपाल चौपड़ा, अशोक जायसवाल, रमेश मूणत, अंकित जायसवाल, गोलू यादव, शैलेष आंचलिया, अनिल राठी सहित प्रमुख व्यापारीगण उपस्थित थे।
मण्डी के कर्मचारी हरचंद मैड़ा, लोकेश मिश्रा, हरिनारायण प्रजापति, रूपसिंह राणावत, नरेन्द्र कसेरा और मनोज परमार भी इस आयोजन में मौजूद रहे !
———————×———————-
विज्ञापन 👇