
तन्मय खंडूजा
8871784078
महिदपुर। शासकीय महाविद्यालय महिदपुर में दिनांक 26 नवंबर 2024 को शासन के निर्देशों के परिपालन में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के तत्वावधान एवं आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के सहयोग से संविधान दिवस पर विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ आशा सक्सेना के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शासकीय महाविद्यालय महिदपुर के पूर्व प्राचार्य एवं विभाग अध्यक्ष वाणिज्य विभाग डॉ. पी. एस .पटेल थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. जाकिरुद्दीन अहिंगर ने की।
कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इसके पश्चात “संविधान के महत्व” विषय पर भाषण प्रतियोगिता, सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी एवं पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। कार्यक्रम की भूमिका प्रस्तुत करते हुए आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ प्रभारी एवं गणित विषय की प्राध्यापिका डॉ सुमन जैन ने संविधान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को हमारे अधिकारों एवं मौलिक कर्तव्य के प्रति जागरूक रहने हेतु प्रेरित किया।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ.पी.एस. पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि देश का संविधान एक आवश्यक दस्तावेज है क्योंकि यह देश के नागरिकों के लिए कानून, अधिकार और कर्तव्य स्थापित करता है। संविधान हमें न केवल देश के कानूनों के बारे में बताता है बल्कि देश के नागरिकों की आकांक्षाओं के बारे में भी बताता है। यह सभी नागरिकों के बुनियादी अधिकारों की सुरक्षा भी प्रदान करता है।
हमें ऐसे आदर्श संविधान को आत्मसात करना है और एक आदर्श नागरिक होने का परिचय देना है। इसके पश्चात उपस्थित स्टाफ सदस्यों ने भी संविधान दिवस पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित स्टाफ एवं विद्यार्थियों द्वारा संविधान के संबंध में सामाजिक जागरूकता हेतु मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया। कार्यक्रम का संचालन स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ प्रज्ञा शर्मा ने किया एवं आभार प्रदर्शन भूगोल विषय के प्राध्यापक डॉ राजेश कुमार माहौर द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय सदस्यों में डॉ प्रभाकर मिश्र, डॉ रीना अद्धवर्यु, डॉ घनश्याम सिंह, डॉ नैना तिवारी, श्रीमती राधा वर्मा, डॉ शैलेंद्र सेंगर, श्रीमती हुमेरा खान आदि स्टाफ सदस्यों के साथ ही जिज्ञासु विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।