
तन्मय खंडूजा ✍️✍️
महिदपुर के जवाहर मार्ग स्थित श्री द्वारकाधीश मंदिर में स्नेहिल तिवारी और हर्षा तिवारी द्वारा भव्य छप्पन भोग का आयोजन किया गया। इस पावन अवसर पर मंदिर में धार्मिक उत्सव का माहौल देखने को मिला।
कार्यक्रम के दौरान गिरीश जोशी, जीवन पंडित, रजत व्यास और प्रदीप पण्ड्या कढ़ई वाले ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना करवाई और भगवान श्री द्वारकाधीश को छप्पन भोग अर्पित किया गया।
श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में मंदिर पहुंचकर भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया। प्रसादी ग्रहण कर सभी ने धर्मलाभ लिया और भक्ति भाव से भरे इस आयोजन में सहभागी बने।
———————–×——————–
विज्ञापन 👇