
तन्मय खंडूजा
महिदपुर (झारड़ा)
शासकीय विद्यालय नागपुरा के एक शिक्षक पर भारत माता की तस्वीर जलाकर धार्मिक भावना आहत करने का गंभीर आरोप लगा है। शिक्षक पर न केवल भारत माता, सरस्वती, गणेश जैसे आराध्य देवताओं की तस्वीरें तोड़ने और जलाने का आरोप है, बल्कि छात्रों को कुरान पढ़ाने और नमाज़ सिखाने की जबरदस्ती करने के भी गंभीर आरोप सामने आए हैं।
घटना झारड़ा तहसील से करीब आठ किलोमीटर दूर नागपुरा गांव की है, जहां शासकीय माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ शिक्षक शकील मोहम्मद नागोरी पर कक्षा 6वीं के छात्र अनुराग राठौर और अन्य विद्यार्थियों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। शिकायतकर्ता रोहित राठौर ने थाना झारड़ा में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि शिक्षक ने बच्चों को धमकाया कि अगर उन्होंने इस बात की जानकारी दी तो जान से मार देंगे।
छात्रों के अनुसार, यह घटना 11 जुलाई की है जब स्कूल की छुट्टी के बाद शिक्षक ने भारत माता की तस्वीर को जलाया और फिर अन्य धार्मिक प्रतीकों की तस्वीरें भी तोड़ीं। बच्चों ने यह भी बताया कि कक्षा में पढ़ाते समय शिक्षक उन्हें कुरान पढ़ने के लिए प्रेरित करते थे और नमाज पढ़ने का अभ्यास भी करवाना चाहते थे। इस बात की जानकारी ग्रामीणों तक पहुंची, जिसके बाद एक अधजली तस्वीर स्कूल परिसर में भी मिली।
रिपोर्ट दर्ज होने के बाद थाना प्रभारी आनंद भाबोर ने बताया कि शिक्षक शकील मोहम्मद नागोरी के खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
पहले भी विवादों में रह चुके हैं शिक्षक
ग्रामीणों और शिक्षा विभाग के सूत्रों के अनुसार, आरोपी शिक्षक के खिलाफ पूर्व में भी धार्मिक गतिविधियों में जबरदस्ती, बच्चों के साथ अनुचित व्यवहार और धार्मिक प्रचार से जुड़ी शिकायतें की जा चुकी हैं।
विहिप और बजरंग दल का विरोध, ज्ञापन सौंपा
घटना को लेकर क्षेत्र में भारी आक्रोश व्याप्त है। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय ग्रामीणों ने झारड़ा संकुल प्राचार्य और जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए आरोपी शिक्षक को तत्काल निलंबित कर कठोर कार्रवाई की मांग की।
कथन
“आज नागपुरा के ग्रामीणों और बच्चों के परिजनों ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ ज्ञापन सौंपा है, जिसे वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा गया है।”
– नवीन गर्ग, संकुल प्राचार्य, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, झारड़ा
“शिकायत के आधार पर आरोपी शिक्षक के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी गई है।”
– आनंद भाबोर, निरीक्षक, थाना झारड़ा