
महिदपुर। जमालपुरा तोड़ी में कल शाम आवारा कुत्तों ने तीन मासूम बच्चों पर हमला कर दिया। इसमें एक 3 साल की बच्ची और दूसरी 5 साल की बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। बच्चों को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल लाया गया।
स्थानीय रहवासियों का कहना है कि पिछले एक महीने से नगर में आवारा कुत्तों का झुंड लगातार घूम रहा है। दिन में पुरुष वर्ग काम पर चला जाता है और महिलाएं घरेलू कार्यों में व्यस्त रहती हैं, ऐसे में बच्चे गली-गली खेलते रहते हैं। लोगों को आशंका है कि कभी भी यह झुंड किसी बड़े हादसे का कारण बन सकता है।
नगरवासियों का कहना है कि जिम्मेदार अधिकारी अब तक इस ओर ध्यान नहीं दे रहे थे, लेकिन इस घटना के बाद त्वरित कार्यवाही होनी चाहिए। नागरिकों ने प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान किया जाए, ताकि बच्चों और आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।