
तन्मय खंडूजा
महिदपुर। राष्ट्रीय हिन्दू शक्ति संगठन (रजि.) द्वारा हिन्दुत्व के प्रचार-प्रसार एवं संगठनात्मक विस्तार के उद्देश्य से नई नियुक्तियां की जा रही हैं। इसी क्रम में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष शिवनारायणसिंह तंवर द्वारा अजय गहलोत, गावड़े कालोनी, तहसील महिदपुर को उज्जैन जिले का जिला सचिव नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति दिनांक 1 अगस्त 2025 को आदेश क्रमांक 437 के तहत दी गई।
प्रदेश अध्यक्ष ने नियुक्ति पत्र सौंपते हुए आशा जताई कि नव-नियुक्त जिला सचिव संगठन के नियमों व उद्देश्यों का पालन करते हुए संगठन को मजबूत करने का कार्य करेंगे तथा राष्ट्रहित में व हिन्दुत्व की रक्षा के लिए निःस्वार्थ व समर्पित भाव से कार्य करते हुए संगठन का विस्तार करेंगे।
इस अवसर पर संगठन के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।