
तन्मय खंडूजा
8871784078
उज्जैन 17 जुलाई। कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह के द्वारा गुरुवार को महिदपुर विकासखंड का सघन भ्रमण किया गया।
कलेक्टर ने सबसे पहले नारायणा धाम पहुंचकर श्रीकृष्ण सुदामा के दर्शन किए तथा आगामी 24 जुलाई को हरियाली अमावस्या पर वहां निकाली जाने वाली संपूर्ण स्वर्णगिरी पर्वत वार्षिक परिक्रमा यात्रा के बारे में स्थानीय ग्रामीण जनों से जानकारी प्राप्त की।
उल्लेखनीय है कि यह यात्रा कई वर्षों से निकाली जा रही है। इस बार नारायणा धाम से श्री कृष्ण सुदामा सरोवर पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत पौधारोपण कर संपूर्ण स्वर्णगिरी पर्वत पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
इसमें पूज्य संत जन और विशिष्ट अतिथि शामिल होंगे। इसके पश्चात सरोवर के जल के साथ ही उज्जैन से ले गए सप्तसागरों के जल के साथ पवित्र नदियों से लाए गए जल से श्री कृष्ण और सुदामा जी के चरण पूजन के साथ ही श्रीकृष्णनेश्वर महादेव को जल अर्पित किया जाएगा।
यह यात्रा नारायणा से प्रारंभ होकर चौकी से महू खेड़ा, तुलसापुर और बागला होती हुई मां पार्वती धाम पहुंचेगी । नारायण धाम से उत्तर दिशा की ओर स्वर्णगिरी पर्वत है । इसका वर्णन श्रीमद् भागवत गीता में होने के साथ ही अन्य धार्मिक ग्रंथो में भी किया गया है।
यात्रा गुरुवार 24 जुलाई को प्रात 8:00 बजे से मंदिर पर श्री कृष्ण सुदामा जी के चरण के पूजन और श्री कृष्ण सुदामा सरोवर पर एक पेड़ मां के अभियान नाम का प्रारंभ करके शुरू होगी।
श्री कृष्ण सुदामा उत्सव समिति के सदस्य श्री पवन गोयल ने इस दौरान कलेक्टर श्री सिंह का सम्मान किया।
इसके बाद कलेक्टर श्री सिंह ने शासकीय उमावि नारायणा का निरीक्षण किया ,जानकारी दी गई कि यहां पर कुल 213 बच्चे पढ़ते हैं। कलेक्टर द्वारा विद्यालय में बोर्ड परीक्षा के परिणाम की जानकारी ली गई।
कलेक्टर श्री सिंह ने 12वीं कक्षा के बच्चों से इस दौरान मुलाकात की। उन्होंने बच्चों से कहा कि वे सभी नियमित रूप से स्कूल आएं ,अच्छे से विद्या अध्ययन करें और भविष्य में अच्छे और जिम्मेदार नागरिक बनकर अपने गांव, प्रदेश और देश का नाम रोशन करें ।
कलेक्टर ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में पढ़ाई अत्यंत आवश्यक होती है। इसीलिए खूब मन लगाकर पढ़ाई करें। प्रतिदिन स्कूल आएं , अपना सिलेबस समय पर पूरा करें, कठोर परिश्रम करें, सफलता अवश्य मिलेगी।
कलेक्टर ने विद्यालय के समीप स्थित प्राथमिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान जानकारी दी गई की इसका लोकार्पण काफी समय पहले हो चुका है। इसे शीघ्र शुरू करवाने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने विद्यालय परिसर में जामुन के पौधे का रोपण किया और इसके आसपास ट्री गार्ड लगाकर इसकी देखभाल करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने महिदपुर में मृदा परीक्षण प्रयोगशाला का अवलोकन किया। बताया गया कि यहां पर आसपास के किसान अपने खेतों की मिट्टी की जांच करवाने के लिए आते हैं, जिससे पता चल जाता है कि मृदा में पोषण तत्व कितने प्रकार और किस अनुपात में हैं।
कलेक्टर ने वहां पर किसानों को नवीन मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण भी किया। प्रयोगशाला में जाकर उन्होंने प्रशिक्षण की मशीन देखी और मिट्टी परीक्षण करने की प्रक्रिया का अवलोकन किया। कलेक्टर के द्वारा प्रयोगशाला की प्रशंसा की गई । उन्होंने कहा कि जो किसान यहां अपनी मृदा का परीक्षण कराने के लिए यहां आते हैं, वे अन्य किसानों को भी यहां के बारे में जानकारी प्रदान करें ताकि दूसरे किसान भी सुविधा का लाभ उठाएं।
कलेक्टर श्री सिंह के द्वारा ग्राम डेलची बुजुर्ग में ग्राम पंचायत कार्यालय का निरीक्षण किया गया। कलेक्टर ने पंचायत सचिव से पंचायत को होने वाली आय के बारे में जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि हर घर से कचरा कलेक्शन किया जाए, साथ ही कचरे का निष्पादन भी उचित तरीके से किया जाए। इसके लिए एक केंद्र बनाया जाए। गांव के आसपास खुले में कचरा ना फेंका जाए ।
नल जल योजना के तहत जानकारी दी गई की गांव में 400 नल कनेक्शन है। पीएम आवास योजना में 165 स्वीकृतियां प्राप्त हो चुकी हैं । कलेक्टर ने ग्राम पंचायत में आयुष्मान 70 प्लस के कार्ड बनाए जाने की जानकारी प्राप्त की, साथ ही यह भी कहा कि आगामी 22 जुलाई से दस्तक अभियान शुरू होने वाला है। इसमें कोई भी बच्चा छूटना नहीं चाहिए।
इस दौरान एक स्थानीय व्यक्ति के द्वारा बताया गया कि उनकी बच्ची मानसिक रूप से विकलांग है तथा उसे गांव के स्कूल में एडमिशन नहीं मिल रहा है। जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने हामूखेड़ी में स्थित शासकीय
मनोविकास विद्यालय में बच्ची का एडमिशन करवाए जाने की व्यवस्था करने के अलावा वहां पर हॉस्टल में बच्ची के रहने की व्यवस्था करने के लिए कहा।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि गांव में कोई भी ऐसा बच्चा ना बच्चे जिसका प्रवेश स्कूल में ना हुआ हो। स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा के दौरान जानकारी दी गई की गांव खेड़ा खजुरिया में प्रसव केंद्र प्रारंभ हो चुका है। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि सारे प्रसव संस्थागत होने चाहिए, कोई भी प्रसव घर पर नहीं होना चाहिए। गर्भवती महिलाओं को अस्पताल ले जाने के लिए गांव में एक बैकअप वाहन की व्यवस्था भी की जाए ताकि आपातकालीन स्थिति में उसका उपयोग किया जा सके।
कलेक्टर श्री सिंह ने ग्राम बरुखेड़ी में जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत बनाए गए कूप रिचार्ज पिट का निरीक्षण किया। उल्लेखनीय है कि यहां पर काफी मात्रा में बारिश का पानी कुएं में आ चुका है। इस पर कलेक्टर श्री सिंह के द्वारा प्रशंसा की गई और अन्य किसानों को भी इस तरह के कूप रिचार्ज पिट बनवाए जाने के लिए प्रेरित करने के लिए कहा।
इसके पश्चात कलेक्टर ने ग्राम गोगापुर के समीप स्थित गौशाला का निरीक्षण किया । बताया गया कि यहां पर जन्म दिवस और शादी की सालगिरह पर लोग आकर गौ सेवा करते हैं। कलेक्टर ने इसका व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। इसके पश्चात ग्राम गोगापुर मंडी में बनाए जा रहे औद्योगिक क्षेत्र का निरीक्षण किया। बताया गया कि वहां पर पोल लाइट लगाए जाने का कार्य चल रहा है और जमीन आवंटन की प्रक्रिया चालू हो चुकी है ।
कलेक्टर श्री सिंह ने झारडा में निर्माणाधीन सीएम राईज़ स्कूल का निरीक्षण किया। बताया गया कि विगत सितंबर 2024 में इसका वर्क आर्डर आ चुका है । निर्माण कार्य में आशा के अनुरूप प्रगति न पाई जाने पर कलेक्टर श्री सिंह ने नाराजगी व्यक्त की और स्कूल का कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर के द्वारा स्कूल का लेआउट देखा गया। बताया गया कि स्कूल का भवन जी प्लस टू बनेगा। यहां पर प्लास्टर, डोर ब्लॉक, और इलेक्ट्रिक कनेक्शन का कार्य वर्तमान में चल रहा है। कलेक्टर श्री सिंह ने आगामी अक्टूबर माह तक काम पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर श्रमिकों की संख्या बढ़ाकर यह काम समय सीमा में पूर्ण किया जाए।
इसके पश्चात कलेक्टर ने झारडा में स्थित वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का भी अवलोकन किया। उन्होंने बताया कि इंदौख से यहां पर पानी फिल्टर होने के लिए आता है तथा आसपास के गांवों में सप्लाई किया जाता है। कलेक्टर ने प्लांट के बारे में जानकारी प्राप्त की। बताया गया की 231 गांवों में से वर्तमान में 60 गांवों को पानी सप्लाई किया जा रहा है। कलेक्टर ने समस्त 231 गांवों में पानी पहुंचाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
भ्रमण के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जयति सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी श्री आनंद शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक कुमार पटेल, एसडीएम महिदपुर और अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।