तन्मय खंडूजा
महिदपुर के नारायणा रोड स्थित श्री कष्ट भंजन देव खेड़ापति हनुमान चेतन आसन मंदिर में हनुमान अष्टमी के अवसर पर भव्य धार्मिक आयोजन हुआ। इस पावन अवसर पर रामायण पाठ का समापन, हवन, और पूजन किया गया। लाभार्थी बांठिया परिवार ने हनुमानजी को चांदी का मुकुट अर्पित किया, जो आयोजन का मुख्य आकर्षण रहा।
हनुमान अष्टमी पर मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया। इंदौर के प्रसिद्ध श्री रणजीत हनुमान मंदिर की टीम ने हनुमानजी का आकर्षक श्रृंगार किया। इस दौरान एक भव्य चल समारोह भी निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
महाआरती के बाद भंडारे का आयोजन दोपहर 2 बजे से देर रात तक चला। आयोजन में करीब 25 हजार श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। यह आयोजन संपतबाई राजमलजी बांठिया परिवार द्वारा किया गया, जिसमें परिवार के देवेंद्र कुमार, कल्याणमल, माणकलाल, और शरद कुमार सहित सभी सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
नगर के क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और धार्मिक-सामाजिक संगठनों ने इस आयोजन में अपना पूर्ण सहयोग दिया। आयोजन की सफलता के लिए बांठिया परिवार ने नगरवासियों का हृदय से आभार व्यक्त किया।
यह आयोजन न केवल धार्मिक उत्साह का प्रतीक बना, बल्कि सामाजिक समरसता का संदेश भी देता है।