
महिदपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक और भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष बहादुर सिंह चौहान का जन्मदिन उनके हजारों समर्थकों ने ऐतिहासिक उत्साह के साथ मनाया। नगर में जगह-जगह मंच बनाकर पुष्प वर्षा और भव्य स्वागत किया गया। अंबेडकर चौक पर जेसीबी से पुष्प वर्षा कर चौहान का ऐतिहासिक स्वागत किया गया।
नगर में एक विशाल चल समारोह निकाला गया, जो चौक बाजार स्थित हनुमान मंदिर पहुंचा। यहां बहादुर सिंह चौहान ने बाबा रणजीत हनुमान की आरती उतारी। इसके बाद विजय स्तंभ पर चल समारोह समाप्त हुआ, जहां समर्थकों ने मंच पर प्रदेश उपाध्यक्ष का भव्य स्वागत किया। हजारों कार्यकर्ताओं ने फूलों की मालाएं पहनाकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और लड्डुओं से तोलने का आयोजन किया। इस पूरे आयोजन ने महिदपुर नगर को उत्सवमय बना दिया।