
तन्मय खंडूजा ( रोमी )
महिदपुर विधानसभा के बीनपुरा गांव के लिए आज का दिन बेहद खास रहा। गांव के गरीब परिवार के बेटे दिनेश कलेरिया ने 31 सप्ताह की कठिन ट्रेनिंग पूरी कर भारतीय सेना में अग्निवीर के रूप में शामिल होकर अपने परिवार और पूरे गांव का मान बढ़ाया।
दिनेश के गांव लौटने पर उनके स्वागत में त्यौहार जैसा माहौल था। पूरे गांव में जुलूस निकाला गया और जगह-जगह उनका भव्य स्वागत किया गया। समाजसेवी विजय सिंह गौतम ने भी अग्निवीर दिनेश कलेरिया को पुष्पमाला पहनाकर उनका सम्मान किया और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
विजय सिंह गौतम ने दिनेश के माता-पिता को भी बधाई देते हुए कहा कि देश सेवा के लिए उन्होंने अपने बेटे को समर्पित किया है, जो पूरे समाज के लिए प्रेरणा है। साथ ही उन्होंने युवाओं को संदेश दिया कि यदि एक छोटे से गांव का बच्चा भारतीय सेना में शामिल होकर देश की सेवा कर सकता है, तो सभी युवा अच्छी शिक्षा और कड़ी मेहनत से अपने माता-पिता और देश का नाम रोशन कर सकते हैं।
अग्निवीर दिनेश कलेरिया का यह साहस और समर्पण हर युवा के लिए प्रेरणा है।