
तन्मय खंडूजा ✍️
8871784078
महिदपुर। शुक्रवार को विधायक दिनेश जैन बोस विधानसभा क्षेत्र 213 महिदपुर की अध्यक्षता मे औद्यौगिक विभाग अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) महिदपुर, अनुविभागीय अधिकारी लोकनिर्माण विभाग, अनुविभागीय अधिकारी जलसंसाधन विभाग, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, सहायक यंत्री म.प्र. पश्चिम विद्युत मण्डल अधिकारी महिदपुर एवं तहसीलदार महिदपुर की उपस्थिती में महिदपुर सिटी के औद्योगिक क्षेत्रो की समस्या एवं निराकरण के संबंध में तहसील कार्यालय के मिटिग हाल में बैठक रखी गई थी।
जिसमें औद्योगिक क्षेत्र की समस्याएँ जैसे रोड़/नालियों का निर्माण एवं मरम्मत करना, पेयजल की व्यवस्था साफ-सफाई, स्ट्रीट लाईड, बॉउन्ड्रीवाल आदि की समास्या एवं उनके निराकरण के संबंध में चर्चा की गई एवं उद्योग विभाग के अधिकारी को उक्त संबंध में कार्ययोजना एवं उसके कियान्वयन के लिए विधायक द्वारा निर्देशित किया गया।