
थाना प्रभारी हो तो रूपेंद्र राजपूत जैसा.
थाना प्रभारी के विदाई समारोह में उमड़ा जनसैलाब.
लोगों का प्यार देख भावुक हो उठे रूपेंद्र राजपूत,आंखों से छलक उठे आंसू.
अनमोल मिश्रा
सतना जिले के कोठी थाना प्रभारी रहे उप निरीक्षक रूपेन्द्र सिंह राजपूत को तबादला होने पर उन्हें रिलीव कर दिया गया। जबकि थाना की जिम्मेदारी निरीक्षक श्वेता मौर्य को दी गई है। कोठी थाना प्रभारी रहे रूपेंद्र सिंह राजपूत के स्थानांतरण होने पर थाना परिसर कोठी में पुलिसकर्मियों एवं गणमान्य लोगों की मौजूदगी में विदाई समारोह का आयोजन किया गया, मौके पर पूर्व थाना प्रभारी रूपेंद्र राजपूत को गुलदस्ता भेंट करने के पश्चात साल श्रीफल देकर सम्मानपूर्वक नम आंखों से विदाई दी गई, ज्ञात हो कि कम समय में कोठी वासियों का दिल जीतने वाले थाना प्रभारी राजपूत को विदाई देने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।
अपने प्रति लोगों को स्नेह, प्रेम देख थाना प्रभारी राजपूत की आंखें भी छलक उठीं, वह भावुक होकर अपने आंखों के आंसूओं को नहीं रोक पाए, मौके पर मुख्य रूप से नवागत थाना प्रभारी श्वेता मौर्य उपस्थिति रहीं, नवागत थाना प्रभारी श्वेता मौर्य ने कहा कि थाना प्रभारी रूपेंद्र सिंह राजपूत ने अपने कार्यकाल में अपराध नियंत्रण के साथ-साथ घटित घटनाओं का उद्वेदन करने में सफलता पाई और क्षेत्र में शांति व्यवस्था को कायम रखा, उन्होंने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की वहीं आमजन ने कहा कि थाना प्रभारी का सहयोग उन्हें हमेशा मिला है, आमजन ने थाना प्रभारी के कार्यकाल की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की, लोगों का स्नेह प्यार एवं सम्मान देखकर थाना प्रभारी रहे रूपेंद्र सिंह राजपूत भावुक हो उठे लोगों का प्यार देख उनकी आँखें छलक उठीं, रूपेंद्र सिंह राजपूत ने कहा कि उनके कार्यकाल का अब तक का सबसे बढ़िया स्टाफ कोठी थाने का उन्हें मिला एवं कोठी क्षेत्र के लोगों की सराहना करते हुए उन्होंने अपने अनुभव को साझा किया।
मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ कोठी के अध्यक्ष अनमोल मिश्रा नें रूपेंद्र सिंह राजपूत को राम नाम की अंग वस्त्र भेंट कर थाना प्रभारी रूपेंद्र राजपूत के द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की, युवा पत्रकार अनमोल मिश्रा ने कहा कि थाना प्रभारी रूपेंद्र राजपूत का कार्यकाल बेहद सराहनीय रहा, उन्होंने सदैव पत्रकारों की मदद की एवं उनका सम्मान किया, एवं आम जन मानस के लिए वे सदैव खड़े दिखाई पड़े, अनमोल मिश्रा ने थाना प्रभारी रुपेंद्र राजपूत को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस मौके पर नवागत थाना प्रभारी श्वेता मौर्य, भाजपा मंडल कोठी के अध्यक्ष यशवंत पांडे, नगर परिषद कोठी की अध्यक्ष सुखवंती बाई बुनकर, उपाध्यक्ष सौरभ सिंह मोनू, भाजपा मंडल कोठी के उपाध्यक्ष दीपक सिंह, मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ कोठी के अध्यक्ष अनमोल मिश्रा, भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अभिनव गौतम, कांग्रेस के रनेही मंडलम अध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह, व्यापारी संघ के पूर्व अध्यक्ष राकेश सिंह बबलू, पीयूष अग्रवाल, अश्विनीधर द्विवेदी, अवधेश पयासी, देवेंद्र सेन, आशीष द्विवेदी, सुधीश अग्निहोत्री, प्रवीण तिवारी, पंकज कुशवाहा, मानवेंद्र प्रताप सिंह, नाथूराम अहिरवार, राजपाल बागरी, मनीषा तिवारी, राजमणि साहू, रामनरेश सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।