
महिदपुर भिमाखेड़ा निवासी अजय अजमेरा ने उज्जैन में आयोजित मध्यप्रदेश स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में 125 किलो वजन वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने गांव और क्षेत्र का नाम रोशन किया। इस प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आए पहलवानों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का आयोजन म. प्र. प.क्षे. वि. वि. कं. लि. उज्जैन द्वारा किया गया था।
इस प्रतियोगिता में विजेता पहलवानों को अगले महीने जबलपुर में आयोजित होने वाली नेशनल प्रतियोगिता में भाग लेना है, जहाँ वे अपने प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। अजय की इस शानदार जीत पर उनके परिवार और दोस्तों में खुशी की लहर है। उन्हें बधाई देने वालों में लोकेश अंडेरिया, तन्मय खण्डूजा (रोमी), राहुल खत्री, मनोज प्रजापत, आशीष यादव, स्वस्तिक चौधरी, चंदन अजमेरा, लक्की बड़लिया, चन्द्रशेखर परमार, हेमंत धोसरिया और देव यादव प्रमुख रूप से शामिल थे।